सार

आगरा में दो सगी बहनों के अपहरण के बाद करीब 16 घंटे तक पुलिस घूमती रही लेकिन अंत में सर्विलांस की मदद से पुलिस दोनों युवतियों के पास पहुंच गई। दोनों को होटल से बरामद किया गया और पूछताछ में बताया कि पिता से नाराज हो जाने के कारण घर से चले गए थे। 

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस इलाके में रहने वाली दो बहने अपने पिता से नाराज होकर घर छोड़कर चली जाती है। लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को न थी कि नाराज होकर घर से गई। बल्कि परिजनों को लगा कि दोनों बहनों का अपहरण हो गया है क्योंकि घर से जाने से पहले हलवाई की दुकान गई थी लेकिन वहां से वापस नहीं आई। पर दस मिनट बाद ही एक बहन के मोबाइल नंबर से भाई के मोबाइल पर मैसेज आता है कि भाई हमें बचा लो, पुलिस के पास जा जल्दी। इसे देखकर परिजन दहशत में आ गए।

हलवाई की दुकान से एक बहन ने भाई को मैसेज कर दी जानकारी
जानकारी के अनुसार आगरा के सिकंदरा क्षेत्र का मामला है। जहां दो बहनों के अपहरण की सूचना पर पुलिस 16 घंटे दौड़ती रही। शुक्रवार को दोनों कमला नगर के एक होटल में मिलीं। उन्होंने बताया कि पिता से नाराज होकर घर से निकल गई थीं। सिकंदरा क्षेत्र की बालिग बहनें गुरुवार की सुबह 8:45 बजे घर से पास में ही हलवाई की दुकान से नाश्ता लेने निकली थीं और वहीं से दस मिनट बाद भाई को मैसेज किया था। लड़कियों ने भाई को मैसेज किया तो परिजन तलाश के लिए निकले और हलवाई की दुकान पर आए, कैमरे लगे थे। उसकी फुटेज देखी तो पता चला कि दोनों सर्विस रोड पर खड़ी थी। तभी एक ईको वैन आती है, जिसकी वजह से कई वाहन भी रूक जाते हैं। जब ईको वैन जाती है तो दोनों नहीं थी। यह देखकर परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मैसेज भी दिखा दिया।

पुलिस ने मैसेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की जांच
मैसेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना सिकंदरा पुलिस की टीम युवतियों की तलाश में लग गई। इसमें पुलिस ने सर्विलांस की मदद भी ली। जिसके बाद युवतियां कमला नगर स्थित एक होटल में मिल गई। पुलिस दोनों को थाने में ले जाकर पूछताछ की तो छोटी बहन का कहना था कि वह पढ़ना चाहती है और पिता पढ़ा नहीं रहे हैं। इसी वजह से नाराज होकर वह घर से निकल आई। छोटी बहन की इस हरकत में बड़ी बहन ने भी साथ दिया और वह भी उसके साथ आ गई। पुलिस ने युवतियों के पिता से बात की। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार साही का कहना है कि दोनों बहनें नाराज होकर घर से निकल आई थीं। उनकी काउंसिलिंग की गई और समझाया गया कि फिर कभी ऐसा नहीं करें। इससे वो मुसीबत में पड़ सकती हैं। इस पर वो मान गईं। इसके बाद दोनों के परिजनों के सौंप दिया गया। दोनों ऑटो से कमला नगर आ गए थे। 

'अभी कार्यक्रम नहीं हुआ समाप्त' कहकर मंच पर भिड़ गए योगी के दो मंत्री, बिना भोजन किए ही चले गए सुरेश राही

कचहरी के चैंबर में घुसकर अधिवक्ता पर प्रोफेसर की पत्नी ने फेंका तेजाब, जानिए वारदात के पीछे की बड़ी वजह

मारपीट मामले में बीजेपी MLC समेत 9 के खिलाफ वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला