सार
यूपी के आगरा में मालखाने से सिपाही की पत्नी के हार के गायब होने का मामला सामने आया है। इस हार को पुलिस ने चोरों से बरामद किया था। इस घटना का पता तब लगा जब कोर्ट में हार को लेने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया।
आगरा: यूपी के आगरा जनपद में थाना जगदीशपुरा में मालाखाने से चोरी का मामला सामने आया है। यहां मालखाने में रखा हेड कांस्टेबल की पत्नी की डेढ़ लाख की कीमत का हार चोरी हो गया। दरअसल इस हार को बरामद किए जाने के बाद इस मालखाने में रखा गया है। इस हार को जब कोर्ट से रिलीज करवाने के प्रार्थना पत्र दिया उस दौरान इसका खुलासा हो सका।
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 7 निवासी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मथुरा के थाना जैंत में तैनात हैं। उनके घर में 19 जनवरी 2018 को चोरी हुई थी। यहां से चोर सोने और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा पुलिस ने चार माह बाद किया था। मामले में तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया था। उनसे ही माल की बरामदगी की गई थी।
बरामदगी में था हार भी शामिल
जिस दौरान इस घटना का खुलासा किया गया तो बरामदगी के समय बनाई गई फर्द में पत्नी का हार भी बरामद होना दर्शाया गया था। यही नहीं फर्द पर उनके हस्ताक्षर भी करवाए गए थे। इसके कुछ माह बाद कोर्ट में हार के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया। बीते माह कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी।
मुहर्रिर की रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
माल खाना के हेड मुहर्रिर ने जब इसको लेकर रिपोर्ट दी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हेड मुहर्रिर ने बताया कि उन्होंने जब चार्ज लिया था तब उसमें हार नहीं मिला था। जिसके बाद विनोद ने शंका जताई है कि थाने के मालखाने से उनका हार चोरी हो गया है।
पहले भी मालखाने से चोरी का मामला आया था सामने
आपको बात दें कि पूर्व में भी मालखाने से 25 लाख की चोरी मामला का सामने आया था। इसके बाद अब जो हार गुम बताया जा रहा है उसकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए है।
इस घटना को लेकर सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह का कहना है कि थाने में मालखाने में पिछले वर्ष भी चोरी की घटना सामने आई थी। उसके बाद मालखाने में माल मुकदमाती का मिलान करवाया गया था। सत्यापन में जो माल नहीं मिला था उसकी रिपोर्ट भी तैयार की गई थी। हेड कांस्टेबल ने अपने हार को रिलीज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद हेड मुहर्रिर ने सत्यापन में हार नहीं मिलने की बात लिखकर दे दिया। मामले को लेकर जांच करवाई जाएगी। पूर्व में माल खाने में हुई चोरी को लेकर मुकदमा दर्ज है उसकी भी जांच जारी है।
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा
गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया