सार

मंसुखपुरा के गांव करकौली में चंबल के  बीहड़ में तीन लोग जंगली जानवर के हमले का शिकार हो गए। इसमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि घायल अन्य महिला और पुरुष को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

आगरा: पिनाहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहड़ में महिला औऱ पुरुष पर जंगली जानवर द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यहां मंसुखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गांव करकौली में चंबल के बीहड़ में जंगली जानवर ने ये हमला उस दौरान बोला जब महिला और पुरुष शौच के लिए गए हुए थे। इस  बीच बचाने के लिए गए युवक पर भी उसने हमला बोल दिया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके पर एकजुट हुए ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जानवर को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। 

चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोग

आपको बता दें कि मंसुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव करकौली के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और पप्पन देवी गांव के ही पास बीहड़ में शौच के लिए गए हुए थे। वहां जंगली जानकर लकड़बग्घा हायना ने पप्पन देवी पर हमला बोल दिया। इस बीच आवाज सुनकर जब सुरेंद्र सिंह उन्हें बचाने के लिए गए तो जानवर ने उन्हें भी शिकार बना लिया। इस बीच जब दोनों ही महिला और पुरुष के चीखने की आवाज आई तो मोनू कुमार भी वहां पहुंचे। मोनू ने जब जंगली जानवर से पप्पन देवी औऱ सुरेंद्र को बचाने का प्रयास किया तो वह और अधिक उग्र हो गया। इसके बाद उसने मोनू पर भी हमला बोल दिया। जानवर के हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

ग्रामीणों ने जानवर को उतारा मौत के घाट

चीख पुकार के बीच मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने लाठी-डंडे से किसी तरह से लोगों को बचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने चंबल के बीहड़ में जानवर को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट ले जाया गया। जहां सुरेंद्र और पप्पन को गंभीर हालत में हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं मोनू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 

बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को दी अयोध्या की सीमा में न घुसने देने की चुनौती, कहा- पहले हाथ जोड़कर मांगे माफी

भागीरथी पर्यटक आवास का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत