प्रवासी मजदूरों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उप्र बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क या रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे। ऐसा करो बाबू गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दो! 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसके माध्यम से योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा सुप्रीमो ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिना सड़क प्रवासी मजदूर भला कैसे बिहार, उड़ीसा, झारखंड, बंगाल व पूर्वोत्तर जाएंगे। ये हवा-हवाई सरकार कोई हवाई मार्ग ही बता दे। ‘वंदे भारत’ में गरीब वंदनीय क्यों नहीं है?

Scroll to load tweet…

ऐसा करो बाबू गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दो!
प्रवासी मजदूरों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उप्र बार्डर पर न घुसने देंगे, न सड़क या रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे। भाजपाई गरीब विरोधी नीतियाँ ही लोगों को गैर-कानूनी काम करने के लिए बाध्य कर रही हैं। ऐसा करो बाबू गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दो!

Scroll to load tweet…

सरकार ने छीन लिया मजदूरों का रक्षा-कवच
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र सरकार ने अपनी सीमाओं को गरीबों के लिए सील कर दिया है। अगर सरकार का गरीब-मज़दूरों के प्रति ऐसा ही दुर्भावपूर्ण व उपेक्षापूर्ण व्यवहार रहा तो भला किस पर विश्वास करके ये प्रवासी मज़दूर वापस काम पर लौटेंगे। अमीरों की इस सरकार ने अब तो श्रम कानूनों का रक्षा-कवच भी छीन लिया है। बिना मज़दूर के कोई काम-कारखाना कैसे चलेगा, कोई तो समझे।

Scroll to load tweet…

औरेया में हादसा नहीं, हत्याः अखिलेश
एक दिन पहले औरैया जिले में 24 प्रवासी मजदूरों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हत्या करार दिया था। उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।