सार
यूपी के चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी की संदिग्ध मौत हो गई। जिसकी वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला।
चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर की बेटी की संदिग्ध मौत पर सियासत समय के साथ तेज होती जा रही है। इसी कारण वश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यानी सोमवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। मृतक पीड़िता निशा के पिता कन्हैया यादव को सांत्वना देने के साथ करीब आधे घंटे तक उन्होंने इस घटना के संबंध में चर्चा की।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव वाराणसी रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार और बच्ची को न्याय दिलाएंगे। आगे कहते है कि सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है। इस मामले में पुलिस के खिलाफ आरोप है और पुलिस के द्वारा ही मामले की जांच करना बिल्कुल सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ जान लेने के लिए गई थी। सपा अध्यक्ष ने मांग रखी की इसकी जांच हाईकोर्ट के जज की देखरेख में होनी चाहिए।
पुलिस प्रशासन पर जमकर बोला हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन और सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस यहां दबिश देने नहीं बल्कि दबंगई दिखाने जाती है। बेटी और परिवार कह रहा है कि पुलिस ने जान ली। अखिलेश यादव कहते है कि जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने में लगा दे, उस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हो। दलाली का सेंसेक्स थाने में बढ़ रहा है। इतना ही नहीं आगे कहते है कि जाति के आधार पर थानों में काम हो रहा है। जनप्रतिनिधि के दबाव में राज्य सरकार यह कह रही है कि किसे फंसाना है।
मुख्यमंत्री योगी पर अखिलेश ने साधा निशाना
अखिलेश यादव कहते है कि न्यायिक हिरासत में मौत, फर्जी मुठभेड़, महिला आयोग की नोटिस, एनएचआरसी की नोटिस मामले में यूपी नंबर वन है। देश के किसी भी राज्य से उत्तर प्रदेश इन मामले में सबसे आगे है। अखिलेश ने कहा मुख्यमंत्री जी ललितपुर में कल कह रहे थे कि रामराजा गया। उन्होंने सीएम योगी आदित्याथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर उन्हीं के ही सरकार की पुलिस ने एक बेटी के साथ रेप कर दिया। मुख्यमंत्री जी उस जगह पर जाकर इस तरह का बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री से जब शिकायत की गई कि अधिकारी बेपनाह लूट रहे हैं तो मुख्यमंत्री अपने जनप्रतिनिधियों से ही कहते हैं कि पहले तुम दलाली रोक लो इन अधिकारियों को मैं सुधार दूंगा।
नई दिल्ली गुवाहाटी सुपरफास्ट से टकराया तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्रेन के नहीं पलटने से टला बड़ा हादसा
इंटरनेट पर वायरल है लखनऊ का यह सलमान खान, लेकिन ओवर कॉन्फीडेंस ने पहुंचा दिया जेल