सार
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी भले ही इसे कुछ भी नाम दे लेकिन यूपी की जनता विश्वास नहीं करने वाली है।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' नाम से मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी ने जहां इस मेनिफेस्टो में किसानों, महिलाओं, और युवाओं को लुभाने वाले कई बड़े वादे किए हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी भले ही इसे कुछ भी नाम दे लेकिन यूपी की जनता विश्वास नहीं करने वाली है। नेताओं के बीच जुबानी जंग समय के साथ तेज हो चुकी है। पहले चरण के चुनाव में पूरी तरह से दो दिन भी नहीं रह गए लेकिन नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी बंद नहीं हुआ हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि, 'जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें,संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र…उप्र की जनता अब विश्वास नहीं करेगी। भाजपा भरोसा खो चुकी है। किसान लखीमपुर, महिला हाथरस,युवा इलाहाबाद,व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी।'
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Inside Story: 2017 में मिली थी बड़ी जीत, इतिहास दोहराने में BJP के सामने विपक्ष की बड़ी चुनौतियां