सार

यूपी के अलीगढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जवान दिवाली की छुट्टियों पर अपने घर वापस आया था। पुलिस ने मृतक जवान की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दिवाली का त्यौहार मनाने एक सेना के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला से जवान का कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। इसीलिए मृतक के पिता ने उसे दिवाली पर घर आने से मना किया था। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  मानपुर रसूलपुर गांव के रहने वाले जगत सिंह का 24 वर्षीय पुत्र बीकन आर्मी मे फिरोजपुर में तैनात था। शनिवार को बीकन अवकाश पर अपने गांव आया था। इस दौरान घर के एक सदस्य की तबियत बिगड़ने पर बीकन अपने पिता जगत सिंह और चाचा ब्रजपाल व गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ अपनी कार से दवा लेने जा रहा था। 

प्रेम-प्रसंग के चलते की गई हत्या
इसी दौरान रास्ते पर पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही बबलू, विजयपाल पुत्र आरामी, सोनू, रवि पुत्र ज्ञानवीर, वेद पुत्र रनवीर, प्रताप पुत्र वेद तथा दीपक, प्रशांत पुत्र स्वदेश उनकी कार रुकवाकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से उन पर हमला बोला और इसके बाद जवान को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरूकर दिया। इसके बाद आरोपियों ने जवान बीकन को जमीन पर गिराकर उसपर तमंचे से चार राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली बीकन के चेहरे और कंधे पर लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि आरोपियों ने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला। मृतक के पिता की चीखपुकार सुन जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बीकन की मौत हो चुकी थी। 

राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब जवान का शव गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ बीकन का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के पिता ने बताया की वर्ष 2017 में बीकन सेना में भर्ती हुआ था। दिवाली से दो दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर वापस आया था। ग्रामीणों ने बताया कि बीकन का गांव के ही विजयपाल की पत्नी नीलम से प्रेम-प्रसंग थे। इसी कारण उसने जवान की हत्या कर दी। प्रेम-प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों में दुश्मनी चल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी की जा चुकी थी। 

गांव में तैनात पुलिस बल
बदनामी के काऱण आरोपी पक्ष के लोग बीकन और उसके परिवार से दुश्मनी रखने लगे थे। मृतक जवान का बड़ा भाई लोकेश भी सेना में जवान है। कलानिधि नैथानी के एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बड़े भाई लोकेश व छोटे भाई प्रेमवीर ने बीकन के शव को मुखाग्नि दी है। बीकन का बड़ा भाई लोकेश भाई की मौत की सूचना मिलने पर मंगलवार को छुट्टी लेकर अपने घर आया है। 

अलीगढ़ में पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल