सार
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आठ जनवरी को बैंकों में भी हड़ताल रहेगी। सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ पांच संगठनों ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, स्टेट बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं रहेगा।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। रुपए की आवश्यकता है तो बैंक से रकम निकाल लें वरना 8 जनवरी को पैसे नहीं निकाल सकेंगे, क्योंकि आठ जनवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यह निर्णय लिया है। हालांकि, स्टेट बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं रहेगा।
कल से रेलवे यूनियन का भी प्रदर्शन
आठ जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल में रेलवे यूनियन शामिल नहीं होगी, लेकिन हड़ताल को उनका पूरा समर्थन रहेगा। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन आठ, नौ और 10 जनवरी को कर्मचारियों की मांगों को लेकर तीनों मंडल और मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी।
यह हैं प्रमुख मांगें
-कथित बैंकिंग सुधारों एवं बैंकों का अवांछित विलय न किया जाए
-कारपोरेट घरानों के ओर से न जमा किए गए ऋणों की वसूली के लिए कठोर उपाय किए जाएं
-वेतन पुनरीक्षण एवं संबंधित मुद्दों का निस्तारण शीघ्र किया जाए
-बैंकों में पर्याप्त भर्ती की जाए
यह पांच संगठन करेंगे प्रदर्शन
आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओए), बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बैफी), इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन (इंबैफ) और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (इंबॉक) ने हड़ताल का फैसला लिया है। सूबे के बैंकों में हड़ताल का आह्वान यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की ओर से किया गया है।