सार

अंबेडकरनगर में बारात आने के बाद शादी टूटने का मामला सामने आया है। यहां कुछ शराबी युवकों की वजह से विवाद सामने आया जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। इसके बाद मामले में दूल्हा पक्ष फरार हो गया। 

अंबेडकरनगर: शादी के मंडप में बैठी एक दुल्हन के सपनों पर एक ही झटके में पानी फिर गया। दुल्हन हाथ में मेंहदी सजाए हुए दूल्हे का इंतजार ही करती रह गई। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि बारात की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गई। इस पूरे कांड के पीछे शराब की लत का मामला सामने आ रहा है। यह पूरा मामला पलाई कल्याणपुर गांव से सामने आया। जहां एक युवती की शादी इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी जय गोविंद से तय हुई थी। घर पर खुशियों का माहौल था और सभी बारात के आने का इंतजार कर रहे थे। बारात को आई लेकिन वहां शादी नहीं हो सकी। 

दूल्हे और परिवार के लोग हुए फरार 
दरअसल बारात में कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस बीच वहां द्वार पूजा की रस्म हो रही थी। हैंडपंप के पास कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। कुछ लोगों ने वहां युवकों को टोका। इसके बाद कहासुनी हुई तो शराब पी रहे लोगों ने युवक को पीट दिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उशकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए और उनके व बारातियों के बीच विवाद हो गया। हालात हाथापाई तक पहुंच गए। मामले में दोनों पक्ष के तकरीबन 12 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। विवाद को बढ़ता हुआ देखकर दूल्हे और परिवार के लोग फरार हो गए। 

ग्रामीण की मौत के बाद पसरा मातम
मामले में एक ग्रामीण को मौत होने के बाद गांव में भी मातम का माहौल है। वहीं युवती का परिवार भी शादी न होने के कारण दुखी है। इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की गई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। 

यूपी में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 'अयोध्या परंपरा संस्कृति' की होगी पढ़ाई, कुलपति ने जारी किया सर्कुलर

नौकरी दिलवाने के नाम पर युवती के साथ किया दुष्कर्म, कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर किया बेहोश