सार
अमरोहा में आतिशबाजी फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दीवारें जमींदोज हो गई और टिन काफी ऊंचाई पर पेड़ पर जा टंगी।
अमरोहा: गजरौला में आतिशबाजी की एक फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस विस्फोट में फैक्ट्री स्वामी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। विस्फोट इतना तेज था कि टीम की चादर 20 फीट ऊंची उड़कर पेड़ पर जा टंगी। इसी के साथ फैक्ट्री की दीवारें जमींदोज हो गईं।
घायलों को निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती
अचानक हुए इस विस्फोट के बाद जो लोग अल्लीपुर भूड़ में सो रहे थे वह घरों से बाहर निकल आए। आनन-फानन में घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बीच लेखपाल ने भी मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली। एसडीएम, सीओ ने भी मौके पर जाकर फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर जानकारी ली। गौरतलब है कि अल्लीपुर भूड़ से दक्षिण दिशा से सादुल्लापुर से हसनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर बीते चार साल से आतिशबाजी की फैक्ट्री चल रही थी। इसका लाइसेंस हापुड़ के मोती कॉलोनी निवासी सुभान पुत्र नईम के नाम पर था। लोगों ने जानकारी दी कि पहले यह फैक्ट्री हापुड़ में चलती थी।
गहरी नींद में सो रहे थे लोग, अचानक हुआ धमाका
अल्लीपुर के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात में वह 11 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहा क्रिकेट मैच देख रहे थे। इसी बीच तेज धमाके की आवाज आई। स्थानीय सभासद विनोद गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर उत्तम सिंह प्रजापति समेत मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि वह लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक हुए तेज धमाके के बाद सभी की नींद खुल गई। आसपास के लोगों से बातचीत में पता लगा कि आतिशबाजी वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस मामले की जानकारी लेखपाल, चौकी चौपला के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा की ऊपर डाली गई टीन की चादरें उड़ कर पेड़ों पर टंग गई हैं। फिलहाल यह जानकारी की जा रही है कि फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस जारी था या नहीं। यहां पर आतिशबाजी बनाई जाती थी या भंडारण किया जा रहा था। वहीं हादसे में घायलों को इस बीच अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।