सार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने से इनकार कर दिया है। बता दें, सीएम योगी ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को मिलने के लिए आमंत्रित किया था।

अलीगढ़ (Uttar Pradesh). अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने से इनकार कर दिया है। बता दें, सीएम योगी ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों को मिलने के लिए आमंत्रित किया था। योगी छात्रों से मिलकर उन्हें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के फायदों के बारे में बताना चाहते थे। लेकिन छात्रों ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

मोदी-शाह बुलाएंगे तो हम जाएंगे
जम्मू-कश्मीर छात्र नेता मुबाशिर हसन ने कहा, सीएम योगी जम्मू-कश्मीर के छात्रों को मिलने के लिए इसलिए बुला रहे हैं क्योंकि वो अनुच्छेद-370 के हटाए जाने के बारे में छात्रों को बताना चाहते हैं, लेकिन छात्र इसके फायदे और नुकसान के बारे में पहले से ही सब जानते हैं। इस संबंध में उनसे मिलने का कोई फायदा नहीं। अगर इस बारे में बात करनी है तो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर के छात्रों को बातचीत के लिए बुलाएं। हम उनसे मिलकर कश्मीरियों की परेशानी और अनुच्छेद- 370 हटाए जाने के बारे में अपना पक्ष रखेंगे।

योगी को कश्मीरियों से कोई लगाव नहीं
कश्मीरी छात्रों ने कहा, सरकार पूरे विश्व में ये दिखाना चाहती है कि उसके अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले से सब खुश हैं, जोकि सच नहीं है। हम किसी भ्रमित करने वाली राजनीतिक गतिविधि का हिस्सा नहीं बनना चाहते। हमें मालूम ​है कि सीएम योगी को कश्मीरियों से कोई लगाव नहीं है। हमसे मिलने का उद्देश्य सिर्फ फोटो खिंचवाना है। ताकि वो दुनिया से घाटी की सच्चाई को छुपा सकें। छात्रों ने कहा, अगर सरकार को इतना ही लगाव है तो उन कश्मीरी लोगों से उन्हें जाकर मिलना चाहिए जो घाटी से एयरलिफ्ट कर यहां लाए गए और बिना कसूर के प्रदेश भर की जेलों में बंद कर दिए गए।