सार

अग्निपथ योजना को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में सकारात्मक पहल शुरू की गई है। इसके तहत इमाम मस्जिदों से अपील करेंगे कि मुस्लिम समाज के युवक योजना में आवेदन जरूर करें। 

कानपुर : केंद्र सरकार द्वारा लाई अग्निपथ योजना को लेकर देश के हरकोने में बवाल मचा हुआ है। जिसमें सबसे ज़्यादा बवाल यूपी में मचा है, लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर आ रही है। कानपुर से जुमे की नमाज़ से पहले इमाम मस्जिदों से अपील करेंगे कि मुस्लिम समाज के युवक योजना में आवेदन जरूर करें। शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स(एएमपी) ने युवाओं को अग्निवीर बनने के आवेदन करने की सलाह दी है। एएमपी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि जो युवा 10वीं या 12वीं पास हैं वे आवेदन कर सकते हैं। 24 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 

एएमपी ने कहा अग्निपथ योजना को लेकर समाज से करेंगे अपील
एएमपी ने अपील की है कि अग्निपथ के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए। कॉलेजों में जाकर भी जागरूक करें। अग्निपथ के बारे में हर धर्म और समुदाय के युवाओं को जानकारी दी जा सकती है। इस स्कीम को लेकर इमाम भी अपने समुदाय में युवाओं से अपील करेंगे की वो इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

इमाम को भी भेज रहे संदेश 
इमाम द्वारा भी इस स्कीम को लेकर नमाजी से कहा गया है कि वह अपने बेटों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दें। अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराए जाएं। www. mod. gov. in Scheme पर अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं। वहीं एएमपी के संरक्षक शाहिद कामरान ने कहा कि 'उनका संगठन हर स्तर पर इसका प्रचार कर रहा है। मस्जिद के इमामों के माध्यम से भी संदेश दिया जा रहा है। जुमे की नमाज में इसके लिए विशेष अपील की जाएगी। अग्निवीर बनने के अनेक लाभ हैं। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आवेदन करना चाहिए।

पूर्व सैनिकों को दी गई युवाओं को समझाने की ज़िम्मेदारी 
इस बाबत बलिया के जिला सेना कल्याण अधिकारी कमांडर रविंदर सिंह तेवतिया के मुताबिक जागरुकता कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्व सैनिकों की तत्काल बैठक बुलाई गई थी। तेवतिया ने कहा कि जिले में करीब 13,000 पूर्व सैनिक हैं। इस बीच पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हुई हिंसा- आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के संबंध में 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे भी देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी है और उनसे ही नुकसान की भरपाई भी की जायेगी।

'अग्निपथ' योजना: हिंसा में शामिल 475 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 'नहीं दिखा बंद का कोई असर'

जनता दर्शन में पहुंचे युवकों ने सीएम योगी से अग्निपथ स्कीम पर डारेक्ट पूछा सवाल, मिला दिलचस्प जवाब