सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चिन्मयानंद से से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय किया है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद प्रकरण में अब नया मोड़ आ गया है। चिन्मयानंद से से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज पवन कुमार राय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय किया है। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ की छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था हांलाकि अभी वह जमानत पर बाहर है। दूसरी ओर चिन्मयानंद की ओर से वकील ओम सिंह ने 25 अगस्त 2019 को शाहजहांपुर कोतवाली में रेप पीड़िता और उसके दोस्तों के खिलाफ 5 करोड़ रूपए रंगदारी मांगने की शिकायत करते हुए केस दर्ज करवाया था। यह मामला लखनऊ के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है। 

आरोपी रेप पीड़िता के कोर्ट में हाजिर न होने पर जारी किया गया वारंट 
कोर्ट में चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के इस मामले के आरोपी संजय सिंह, डीपी सिंह, विक्रम सिंह और सचिन हाजिर हुए, जबकि अजीत सिंह की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई। वहीं इस मामले की आरोपी रेप पीड़िता न तो कोर्ट में हाजिर हुई और न ही उसकी तरफ से हाजिरी माफ करने की अर्जी ही दी गई। इस पर कोर्ट ने रंगदारी की आरोपी रेप पीड़िता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट और जमानतदारों के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।