सार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी कोशिश रात में मेरठ पहुंचकर सोमवार सुबह निकाह कार्यक्रम करने के बाद रात के अंधेरे में दुल्हन को लेकर लाने की थी। मामले में थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। वहीं बरामद दोनों कारों को सीज कर दिया गया है।
कार सवारों ने खोली पोल
मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान दो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने दोनों कारों को रोककर पूछताछ की। जिस पर कार सवारों ने बताया कि वह नूरगंज निवासी ताजूद्दीन की बारात लेकर मेरठ श्यामनगर लिसाड़ी गेट जा रहे थे।
कार से मिली दो अंगूठी
पुलिस द्वारा निकाह संबंधित अनुमति पत्र मांगा गया। जिस पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। हालांकि कार से दो अंगूठी एवं शादी का कार्ड बरामद हुआ। मामले में दुल्हे ताजूद्दीन, बराती वकील, कमरूदीन, महबूब, फय्याज, इकरामुद्दीन, सलमान निवासी नूरगंज कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है।
आज रात में दुल्हन की होने वाली थी विदाई
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी कोशिश रात में मेरठ पहुंचकर सोमवार सुबह निकाह कार्यक्रम करने के बाद रात के अंधेरे में दुल्हन को लेकर लाने की थी। मामले में थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। वहीं बरामद दोनों कारों को सीज कर दिया गया है।