सार

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 एकड़ जमीन नहीं स्वीकारने वाले असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा, ओवैसी तो हिंदुस्तान में खैरात पाने के भी हकदार नहीं है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 5 एकड़ जमीन नहीं स्वीकारने वाले असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सद्भावना समन्वय समिति के अध्यक्ष पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा, ओवैसी तो हिंदुस्तान में खैरात पाने के भी हकदार नहीं है। 

अमरनाथ ने कहा, अगर निर्मोही अखाड़ा पुनर्विचार याचिका दायर करता है तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाना चाहिए। लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका और मीडिया के कारण ही अयोध्या का फैसला हिंदू मुस्लिम दोनों के लिए अच्छा आया है। 

ओवैसी ने कहा था, हमें खैरात नहीं चाहिए
बता दें, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष ओवैसी ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि हमें 5 एकड़ जमीन की खैरात नहीं चाहिए। मुस्लिम गरीब हैं, लेकिन मस्जिद बनाने के लिए हम पैसा इकट्ठा कर सकते हैं।