सार
रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किए गए आजम खान और उनके परिवार को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है। बता दें, 2 मार्च तक जेल भेजने के आदेश के बाद आजम, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर जेल में बंद किया गया था। लेकिन दूसरे दिन ही तीनों को सीतापुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया।
सीतापुर (Uttar Pradesh). रामपुर से सीतापुर जेल ट्रांसफर किए गए आजम खान और उनके परिवार को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है। बता दें, 2 मार्च तक जेल भेजने के आदेश के बाद आजम, उनकी पत्नी तंजीन और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर जेल में बंद किया गया था। लेकिन दूसरे दिन ही तीनों को सीतापुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया। जिसपर उनके वकील ने आजम और उनके परिवार को जान का खतरा बताते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। वहीं, शुक्रवार को आजम के दूसरे बेटे आदिब और बहू सिदरा सीतापुर जेल परिवार से मिलने पहुंचीं।
बहू ने कहा, मच्छर की वजह से सो नहीं सके वालिद
परिवार से मुलाकात के बाद बहू सिदरा खान और बेटे आदिब आजम के चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। सिदरा ने कहा, परिवार वालों का हाल देखकर बहुत दुख हुआ। जेल में मच्छर बहुत थे, जिससे वालिद (आजम) रात भर सो नहीं सके। सास तंजीन को बैक बोन में दर्द है। बीते साल उनका ऑपरेशन हुआ था।
बहू ने सास के लिए कही ये बात
यही नहीं, सिदरा ने सीतापुर जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, वालिद और वालिदा की तबीयत खराब होने के बावजूद भी जेल प्रशासन दवा नहीं दे रहा। मुझे अल्लाह पर भरोसा है, कोर्ट का जो फैसला आएगा, वह हमारे हक में आएगा, क्योंकि जो एफआईआर हुई है वो झूठी है।