सार
बदायूं में लूट की लगातार बढ़ती वारदातों के बीच पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि सरकार बदल जाएगी। इसी के चलते उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। हालांकि अब उसे एनकाउंटर का खौफ सता रहा है।
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में अचानक बढ़ी लूट की वारदातों के बीच पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर साधू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हालांकि इस बीच हिस्ट्रीशीटर ने जो बात बोली वह चौंकाने वाली थी। उसने कहा कि अच्छा हुआ जो गिरफ्तार कर लिया नहीं तो एनकाउंटर भी हो सकता था। गिरफ्तार किए जाने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि उसे सरकार बदलने की उम्मीद थी इसीलिए उसने लूट शुरू कर दी थी। दूधिया भाइयों को तो उसने इसी जोश में लूट लिया था कि अब सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा। यही नहीं उसने कई अन्य लूट की वारदातों को भी अंजाम देने की बात को स्वीकार किया।
गिरोह ने कई वारदातों को दिया था अंजाम
गिरफ्तार किए जाने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने बताया कि 6 मार्च को कादरचौक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव देवीनगला निवासी कुलदीप और राजू दोनों ही भाइयों के साथ मारपीट और गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद अलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 मार्च को रोड होल्डअप की घटना को अंजाम देकर एक-एक कर उसके द्वारा पांच लोगों को निशाना बनाया गया। यह सभी वारदात उसके या गिरोह में शामिल अन्य लोगों के द्वारा अंजाम दी गईं। ज्ञात हो कि पुलिस इन घटनाओं के बाद से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
साधू यादव पर जिलेभर में दर्ज हैं 27 मुकदमे
पुलिस ने जब साधू यादव का इतिहास खंगाला तो पाया कि उस पर अलग-अलग थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं। लूट के अलावा कई अन्य वारदातों को भी उसने अंजाम दिया है। जेल जाने से पहले उसके द्वारा बताया गया कि माहौल देखकर लग रहा था कि सरकार बदल जाएगी और कोई उसका कुछ भी नहीं कर पाएगा। लेकिन अब उस खौफ है कि कहीं उसका एनकाउंटर न हो जाए।
रामपुर में बुलडोजर से दहशत में लोग, अर्जी देकर की अपना मकान गिराने की अपील
फर्जी सोना रख ले लिया 3 करोड़ का गोल्डलोन, यूपी के मथुरा में हैरान करने वाला बाप-बेटी के ठगी का तरीका