सार
यूपी के जिले बलिया में विवाहिता ने अपने माता-पिता से मांफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसके बाद घर से लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए है। वहीं विवाहिता के पिता ने पुलिस और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है।
बलिया: उत्तर प्रदेश के जिले बलिया में विवाहिता ने मारपीट से तंग आकर बड़ा कदम उठा लिया। दरअसल घर को छोड़ने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वह अपने माता-पिता से माफी मांगने के साथ-साथ उनको बता रही है कि बहुत दूर जा रही है। उसके बाद वह अपने घर से लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं और उसके घरवालों ने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसके लापता होने से परिवार में मायूसी छाई हुई है। वहीं लड़की के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विवाहिता ने वीडियो बनाकर माता-पिता से कही ये बातें
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के रेवती नगर इलाके का है। यहीं की निवासिनी एक विवाहिता ने बीते दिनों अपनी जिंदगी की परेशानी बताते हुए वीडियो बनाई। घर से लापता होने से पहले विवाहिता ने जो वीडियो बनाया उसमें वह कह रही है कि अम्मी-अब्बू मुझे माफ कर देना, मुझे ढूंढना मत, मैं यहां से बहुत दूर जा रहीं हूं। मैं अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं जा रही हूं। गहने अलमारी में हैं, चाबी फ्रीज पर रखकर जा रहीं हूं। मैं रोज-रोज के मारपीट से तंग आ गईं हूं। तलाक की बदनामी मुझसे बर्दाश्त नहीं होगी, ऐसे में मुझे माफ कर देना। उसके बाद मोबाइल छोड़कर गायब हो गई।
शादी के 4-5 महीने बाद ही दहेज को लेकर बना रहे थे दबाव
घरवालों के अनुसार उसकी शादी अभी 15 महीने पहले हुई थी। रेवती नगर निवासी लड़की के पिता असगर का आरोप है कि बेटी आरजू की शादी रेवती के ही मशफ पुत्र सगीर से 15 महीने पहले हुई थी। दोनों की शादी के बाद चार से पांच महीने बाद लड़की के ससुराल वाले दहेज का दबाव बनाने लगे। उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ तलाक देने की धमकी बराबर देते। इसी वजह से विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लड़की की हत्या कर शव गायब करने की संभावना का आरोप लगाया है। वहीं लड़की के पिता का आरोप यह भी है कि पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा नहीं पंजीकृत किया बल्कि दूसरी तहरीर लिखवाकर गुमशुदगी दर्ज कर ली।