सार

बांग्लादेश के रेलमंत्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। यहां वह भारतीय रेलवे की बारिकीयों को समझेंगे। वह लखनऊ से स्पेशल ट्रेन के जरिए रायबरेली के लिए रवाना होंगे। इस बीच विशेष निरीक्षण यान से वह तमाम कामकाज को देखेंगे। 

लखनऊ: भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है। इसकी बारिकियों को समझने के लिए बांग्लादेश के रेलमंत्री नुरुल इस्लाम सुजान भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। नुरुल इस्लाम सुजान रविवार को लखनऊ आ रहे हैं। वह यहां भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान जाएंगे। इसी के साथ भारतीय रेलवे यातायात सेवा प्रशिक्षु आधिकारियों की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी लेंगे। ऐसा इसलिए होगा जिससे बांग्लादेश के रेलवे अफसरों के ट्रेनिंग माड्यूल में बदलते समय के अनुसार आवश्यक बदलावों को किया जा सके। 

ट्रेन के ऑपरेशन की समझेंगे बारीकियां 
इस बीच बांग्लादेश के रेलमंत्री भारत में आइआरसीटीसी की खानपान, टूरिस्ट्र ट्रेन के ऑपरेशन की बारिकीयों को भी समझने का प्रयास करेंगे। वह शनिवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद वह रविवार को इंडिगो एयरलाइन से लखनऊ आने के बाद इरिटेम जाएंगे। नुरुल इस्लाम सुजान चारबाग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के जरिए रायबरेली की ओर रवाना होंगे। इस ट्रेन में वह लखनऊ से रायबरेली तक एक पटरी की मॉनीटरिंग के लिए बना विशेष निरीक्षण यान से रेलवे के कामकाज को देखेंगे। 

बोगियों के उत्पादन की संभावनाओं पर अफसरों से होगी चर्चा
इसके बाद वह रायबरेली के माडर्न कोच फैक्ट्री में बन रहे लिंक हाफमैश बुश की तकनीक को परखेंगे। इसी के साथ बांग्लादेश रेलवे की जरूरत के अनुसार इस कोच फैक्ट्री में अपने यहां के गेज के मानकों के अनुरूप बोगियों के उत्पादन की संभावनाओं पर अफसरों के साथ चर्चा करेंगे। इसी के साथ रेलवे लाइन, पुल और सुरंग जैसे आधारभूत ढांचे का निर्माण करने वाले रेल मंत्रालय के उपक्रम इरफान से शीर्ष अधिकारियों के साथ कुछ अहम प्रोजेक्ट के विषय पर भी बात करेंगे। 

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

राम-कृष्ण में भेद नहीं तो मथुरा और अयोध्या में क्यों? वर्शिप एक्ट 1991 देवकीनंदन ठाकुर ने दी चुनौती

कानपुर में राजधानी पान मसाला, तंबाकू पर छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल

बुलंदशहर: मदरसे में तालीम ले रहे छात्र ने नाबालिग साथी को उतारा मौत को घाट, अन्य छात्रों में भी खौफ