सार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लोकसभा में पेश बजट को जनता का भरोसा तोड़ने वाला और निराशाजनक करार दिया है।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लोकसभा में पेश बजट को जनता का भरोसा तोड़ने वाला और निराशाजनक करार दिया है। अखिलेश ने एक बयान में कहा कि यह दिवालिया सरकार का इस दशक का दिवालिया बजट है।
इस बजट के बाद लोगों की जिंदगी पर संकट के और बादल छा जाएंगे।
भाजपा सरकार जल्द ही गिरकर ध्वस्त हो जाएगी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहे जो कहे लेकिन उसके दावों के जमीन पर गिरकर ध्वस्त होने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला। बैंक डूब चुके हैं। रोजगार नहीं है। किसानों को कुछ नहीं मिला है। गन्ना किसानों का बकाया है। गरीब की जिन्दगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला। कई निवेशकों के वादों के बावजूद निवेश नहीं आया है। सरकार के खजाने में पैसा नहीं है। एलआईसी और एअर इण्डिया को बेचना पड़ रहा है। जब सामान्य आदमी की आमदनी ही नहीं है तो आयकर में राहत किस काम की?
गांवों, किसानों को धोखा देने वाला बजट
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय बजट में गिरती अर्थव्यवस्था को सम्हालने और रोटी-रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कोई सोच नहीं दिखती है। इससे जनता का भरोसा टूटा है। मंहगाई पर नियंत्रण की कोई ठोस योजना नहीं है। किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर, उन्हें अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में गांवों, किसानों और श्रमिकों के साथ धोखा किया गया है। भाजपा सरकार को देश की 70 प्रतिशत आबादी की कोई चिंता नहीं है। बेरोजगारों के हाथ फिर निराशा लगी है। कॉरपोरेट संस्कृति से सराबोर भाजपा से और क्या उम्मीद की जा सकती है? भाजपा नेतृत्व को न तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था का पता है और न ही वह गांव-खेती की समस्याओं से अवगत है।
( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया )