सार

यूपी के बरेली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक्सीडेंट के आरोपी को तलाशने उसके घर पहुंची पुलिस ने पत्नी और बेटे की राइफल से पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के शाही थाना क्षेत्र में एक युवक और उसकी मां की दरोगा ने पिटाई कर दी। इस घटना के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एक सड़क दुर्घटना के मामले में बसावनपुर निवासी जयंती प्रसाद के घर दबिश देने के लिए गई थी। जब पुलिस को आरोपी घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटे की राइफल के बट से पिटाई कर दी।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दी आधी रात में दबिश
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शाही पुलिस की लोगों ने फजीहत करनी शुरूकर दी। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने सीएम योगी के दौरे को देखते हुए दरोगा पर कार्रवाई करना ठीक समझा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की जरूरत नहीं होने के बाद भी पुलिस उसके घर पर आधी रात को दबिश देने के लिए पहुंच गई। आरोपी की पत्नी और बेटा इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़िता कंचनवती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की गिरफ्तारी के लिए आधी रात को दबिश दी गई। 

SSP ने दरोगा को किया सस्पेंड
एसएसपी अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उ0नि0 थाने की गाड़ी में एक युवक को बैठा रहे हैं और दूसरी वीडियो में युवक और उसकी मां के चोट लगी दिखाई देती हैं। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसके आरोप में जयंती प्रसाद पर पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस घटना में एक युवक की मौत होने के साथ ही दो अन्य घायल हो गए थे।

बरेली: मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल