सार

बरेली में घर गायब एक युवती ने पुलिस को फोन कर कहा कि वह अपनी मर्जी से आई है। उसे परेशान न किया जाए। मामला दो समुदायों से जुड़े होने के चलते पुलिस सख्ती से जांच में जारी है।

बरेली: घर से गायब हुई एक लड़की ने राहगीर के मोबाइल से कैंट पुलिस को फोन किया। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मर्जी से आई हुई है और उसे परेशान न किया जाए। इतना कहते ही उसने फोन काट दिया। उसके बाद पीड़िता कहा और किसके साथ में गई इसको लेकर पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। मामला दो संप्रदाय के बीच का होने के चलते पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है। 

काफी तलाश के बाद भी नहीं लगा पुलिस को पता 
गौरतलब है कि कैंट थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती छह जून को अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता न चल सका। इसके बाद परिजन कैंट थाने पहुंचे। मामले में गैर संप्रदाय के युवक सलीम पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगा। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जिस युवक पर युवती को भगाकर ले जाने का आरोप लगा है वह वर्तमान में ओमान में है। इसके बाद स्वजन ने सलीम के द्वारा एक अन्य करीबी को फोन कर युवती को गायब करने का भी आरोप लगाया। इसी के साथ आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

युवती ने पुलिस को फोन कर मर्जी से आने की कही बात 
गौरतलब है कि मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी जांच में तेजी के साथ लगी हुई है। पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। मामले में इंस्पेक्टर कैंट राजीव कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि युवती ने राहगीर के मोबाइल से एसएसआई को फोन किया था। उसने अपना नाम बताया और खुद की मर्जी से आने की बात कही। इसी के साथ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की गुजारिश भी की। युवती के पास जो मोबाइल है वह लगातार बंद है और इसी के चलते पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। 

दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी

आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब

माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम

कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा