सार

यूपी के आजमगढ़ जिले में मोमिन से बनी मीना और सूरज के प्यार के दुश्मन पूरा जमाना बन रहा है। शादी के बाद से दोनों घर में ही कैद है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही आजमगढ़ कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज करेंगे और दूसरे राज्य में जाकर रहेंगे।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में बीते दिनों अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती ने धर्म बदलकर हिंदू युवक से शादी की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवती मोमिन खातून बड़ा फैसला लेने वाली हैं क्योंकि हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन और उसका पति सूरज बहुत जल्द अपना गांव छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हैं। दरअसल मोमिन खातून ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। सूत्र बताते हैं कि इसी कारणवश नवदंपत्ति बहुत जल्द ही आजमगढ़ में कोर्ट मैरिज करने के बाद किसी दूसरे राज्य में चला जाएगा।

दोनों के लिए घर के पास बढ़ाई गई सुरक्षा 
मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने हिंदू युवक से शादी करने के बाद अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। तो वहीं दूसरी ओर सूरज ने भी खुद की जान पर खतरे की आंशका जताई है। लेकिन इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर उसके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले की खुफिया विभाग (LIU) और स्थानीय पुलिस सक्रिय है और गड़ाई गांव में नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं शादी के बाद से नवदंपत्ति अपने घर में चार दिनों से कैद हैं। हालांकि इस पूरे मामले में नवदंपति कुछ भी बोलने से मना कर रहा है।

दो साल से दोनों एक दूसरे को थे जानते
हिंदू युवक से शादी करने से पहले ही मोमिन मीना बन गई थे। दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन युवती के परिजनों के राजी न होने के बाद लड़की ने प्यार को पाने के लिए हिंदू धर्म अपनाकर लड़के से शादी कर ली। यह पूरा मामला शहर के अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है। इस गांव का निवासी सूरज को दो साल पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम युवती मोमिन खातून से इश्क हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो रिश्ते को पूरा करने में धर्म की दीवार को तोड़ते हुए एक हो गए।

यूपी के युवक पर आया रशियन लड़की का दिल, सरहदों की दीवार तोड़ लाल जोड़े में रचाने पहुंची शादी

वाराणसी के फर्जी मदरसों पर कसी जाएगी नकेल, सर्वे के बाद लिया जाएगा बड़ा कदम

मदरसा शिक्षक भर्ती में भाई-भतीजावाद की प्रक्रिया होगी खत्म, यूपी सरकार टीईटी की तर्ज पर एमटीईटी को करेगी लागू