सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे यह अभी तक साफ नहीं है। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सीएम योगी को मथुरा विधानसा सीट से चुनाव लड़वाने की अपील की है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। तो वहीं, एक दूसरे के खिलाफ जमकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद (MP Harnaam singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) को मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने का अनुरोध किया है।
मथुरा के रहने वाले हरनाथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा, ‘मुख्यमंत्री ने खुद ही घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा। इसलिए मैं आपसे विनम्र शब्दों में निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।’
सिंह ने दावा किया कि उन्हें श्रीकृष्ण ने यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आपसे विनम्र निवेदन है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें।
भाजपा राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने तो सिर्फ मध्यस्थ का काम करते हुए भगवान श्री कृष्ण की इच्छा को राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचा दिया है। क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की नाराजगी दूर करने और भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है, के सवाल के जवाब का देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भी किसान मुख्यमंत्री योगी या भाजपा से नाराज नहीं है और पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है।
योगी जी की सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है: PM मोदी