योगी जी की सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है: PM मोदी
पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद कहा कि पहले की सरकारों मे अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे, यूपी में न जाने कौन- कौन से खेल खेले जाते थे। मेरठ में महिलाएं घर के बाहर निकलने से डरती थी। योगी सरकार अपराधियों के साथ खेल रही है। योगी सरकार में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है।
मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मेरठ (Merrut) को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का रिमोट का बटन दमाकर शिलान्यास कर दिया है। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए । पीएम मोदी ने मच पर पहुंच कर आने वाले समय में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी भी अर्जित की।
योगी सरकार में असली खेल को मिल रहा बढ़ावा: PM मोदी
पीएम मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद कहा कि पहले की सरकारों मे अपराधी और माफिया अपना खेल खेलते थे, यूपी में न जाने कौन- कौन से खेल खेले जाते थे। मेरठ में महिलाएं घर के बाहर निकलने से डरती थी। योगी सरकार अपराधियों के साथ खेल रही है। योगी सरकार में असली खेल को बढ़ावा मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि महाभारत काल से लेकर जैन तीर्थंकरों से लेकर पंच पांडवों से लेकर देश की आस्था को उर्जावान किया है। कहा कि बाबा औघड़नाथ मंदिर से जो आजादी की ललकार उठी और दिल्ली कूच किया। आज उन्हीं की याद में आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मुझे औघड़नाथ मंदिर जाने का अवसर मिला। शहीद स्मारक के स्वतंत्रता संग्राम संग्रालय में उस अनुभूति को महसूस किया। राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान राष्ट्रभक्ति की लौ को सदा प्रज्जवलित किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर उन सभी सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि यहां के किसान और जवान ने देश के हर क्षेत्र में योगदान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, महिलाओं की, बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा का माहौल देने का काम हुआ है।
PM मोदी ने मुलायम पर कसा तंज, कहा- गलती होने पर ये कहकर ना टाल दें कि लड़कों से गलती हो जाती है