सार
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है
संभल (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘मुंसिफ नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उसका आरोप था कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष विशाल चौहान उसकी ट्रांसपोर्ट एजेंसी में आया और कहा कि अगर वह अपना कारोबार चलाना चाहता है, वह उसे हर दिन 5,000 रुपये दे।’’
जान से मारने की धमकी
चंदौसी पुलिस थाना के थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा, ‘‘पैसों का भुगतान नहीं करने पर आरोपी ने मुंसिफ को जान से मारने की धमकी भी दी थी।’’ गणेश कॉलोनी के सत्येंद्र कुमार यादव द्वारा चार फरवरी को दर्ज एक शिकायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें आरोप लगाया गया है कि चौहान ने उससे 2,500 रुपये मांगे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक जायसवाल ने कहा कि बुधवार को चौहान के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)