सार

बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। वहीं वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। वहीं, पीड़ित वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला वकील जीतू यादव ने करवाया है। लोधी ने कहा कि गुंडे व अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है।

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में आज दोपहर बदमाशों ने बम से अधिवक्ता संजीव लोधी पर हमला कर दिया। वह लखनऊ बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी हैं। बता दें कि इस हमले में 6 अधिवक्ताओं के जख्मी होने की खबर है। संजीव लोधी के जूनियर ने अधिवक्ता श्याम सुंदर लोधी ने बताया कि किसी बात को लेकर संजीव लोधी का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद आज 8 से 10 लोगों ने उनके ऊपर बम से हमला किया। उनका दावा है कि संजीव लोधी पर लगभग 10 बम फेंके गए थे, जिसमें से तीन बम फटे, जिससे संजीव लोधी सिर पर गंभीर चोटें आई। हमलावरों के पास असलहे भी थे। वहीं, अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर सरकार को घेरा है। 

साथी अधिवक्ता पर आरोप
बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। वहीं वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। वहीं, पीड़ित वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला वकील जीतू यादव ने करवाया है। लोधी ने कहा कि गुंडे व अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है।

जांच में ये बात आ रही सामने 
सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस की शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि मामला दो वकीलों की बीच का है, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया। वहीं, संजीव लोधी ने अधिवक्ता जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। 

 संजीव लोधी के जूनियर ने सुनाई ये कहानी
संजीव लोधी के जूनियर ने अधिवक्ता श्याम सुंदर लोधी ने मीडिया को बताया कि वे करीब 11 बजे कोर्ट आए थे। संजीव लोधी के चैम्बर के दरवाजे पर खड़ा था, उसी वक्त एजाज अहमद, आजम खान और तीन चार अज्ञात लोग गेट नंबर तीन और चार नंबर गेट से आए। उन्होंने आठ से 10 बम फेंके। बदमाशों की ओर से फेंके गए बमों में तीन बम फट गए। इसमें संजीव लोधी के सिर पर चोट आई, बम उनके सिर पर फेंका गया था। वहीं अधिवक्ता प्रमोद लोधी के पैर के पास एक बम फटा, उन्हें भी चोट लगी। कुछ लोगों को बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, वे अधिकारी पर दबाव बना रहे थे। हमले में करीब चार लोग घायल हुए जिसमें दो अधिवक्ता हैं।   

प्रियंका ने किया ये ट्वीट
प्रियंका ने घटना पर ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि उप्र सरकार को अब साफ-साफ कह देना चाहिए कि उसने तीन साल तक जनता से झूठ बोला। असल में प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। राजधानी में कचहरी में वकीलों पर बम से हमले हो रहे हैं। राजधानी से लेकर सुदूर क्षेत्र तक कोई सुरक्षित नहीं है। क्या व्यवस्था है ये?