सार

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की है। मायावती ने केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। मायावती ने कहा कि जनता हो रहे इस इजाफे के बाद घुट-घुट कर जीने को मजबूर है। 

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्विट के जरिए लगातार बढ़ती महंगाई को चिंताजनक बताया है। इसी के साथ केंद्र सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। 
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी की जबर्दस्त मार व तनाव झेल रही जनता अब पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण घुट-घुट कर जीने को मजबूर है, यह अति-चिन्ताजनक है। केन्द्र सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले।

पहले भी उठाए थे सवाल 
आपको बता दें कि इससे पहले भी बसपा सुप्रीमो लगातार ट्विटर के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार पर सवाल खड़े करते रही हैं। इससे पहले उन्होंने 31 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और सरकार से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था। मायावती ने ट्वीट में लिखा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से इसकी सीधी मार गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ रही है। लिहाजा केंद्र सरकार को इसे कम करने के लिए उचित कदम अवश्य ही उठाने चाहिए। 

लगातार जारी है वृद्धि 
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है। इसको लेकर जनता की समस्याएं बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं। दामों में हो रही इस वृद्धि का सिलसिला फिलहाल थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल को लेकर विपक्ष भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। लगातार विपक्षी नेताओं की ओर से इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मायावती ने भी ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है। कई दिनों से दामों में वृद्धि का सिलसिला अनवरत जारी है। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित