सार
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बुधवार को बातचीत में बताया कि मंगलवार देर शाम जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम निरीक्षण अभियान संचालित कर रही थी। उसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कोटला चौराहे के पास सुफियान के मकान में गोकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के कार्यकाल की शुरुआत होते ही गोकशी जैसे मामलों पर खास जोर दिया जा रहा है। सीएम योगी की ओर से अफसरों को एक तरफ ऐसे मामलों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी हुए। वहीं, दूसरी ओर यूपी पुलिस ने गोकशी व गो तस्करी जैसे गंभीर मामले में संलिप्त दोषियों की धड़पकड़ तेज कर दी। ऐसा ही कुछ मंगलवार रात यूपी के सहारनपुर में देखने को मिला। जहां सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोकशी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मकान में गोकशी की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बुधवार को बातचीत में बताया कि मंगलवार देर शाम जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस टीम निरीक्षण अभियान संचालित कर रही थी। उसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कोटला चौराहे के पास सुफियान के मकान में गोकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच सहारनपुर पुलिस का एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया।
आरोपी के घर में मिले पशुओं के अवशेष
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने देवबंद थाना क्षेत्र के एक घर पर छापा मारा। वहां आठ लोग अवैध पशु कटान में शामिल पाए गए। उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी इसरार, अकरम, इमरान, अकबर, अरशद, शहजाद शामिल हैं। जबकि मकान मालिक सुफियान और उसका साथी शमशेर मौका पाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मौके से कटान किए गए मवेशियों के अवशेष, मांस, चार चाकू, एक तमंचा, एक खोखा, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा सहित कटान के अन्य उपकरण बरामद किए हैं।