सार

लड़की के फांसी लगाने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया और नेताओं का आना-जाना पीड़िता के घर शुरू हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब चित्रकूट में हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां एक 15 साल की लड़की ने गैंगरेप के बाद अपने घर में दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला तूल पकड़ा तो पीड़िता के गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दी दुनिया
दरअअसल, हैवानियत की यह घटना चित्रकूट जिले के  मणिकपुर इलाके की है। जहां 15 साल की दलित लड़की के साथ एक सप्ताह पहले 8 अक्टूबर को गांव के तीन दबंगों ने गैंगरेप किया था। पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा था, लेकिन पुलिस ने मामले की शिकायत तक दर्ज नहीं की। बस इसी बात से दुखी होकर लड़की ने अपनी जान दे दी।

आज पीड़िता का अंतिम संस्कार
लड़की के फांसी लगाने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया और नेताओं का आना-जाना पीड़िता के घर शुरू हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। क्योंकि आज पीड़िता का अंतिम संस्कार है। इसलिए एरिया को छाबनी में बदल दिया।

जंगल में ले जाकर 3 लोगों ने बच्ची के साथ किया रेप
वहीं मामले की जांच कर रहे  चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल कहा कि पीड़ित बच्ची के घरवालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जंगल ले जाकर गांव के ही 3 लोगों ने गैंगरेप किया। हमने पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली है, इससे पहले पीड़िता के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई थी। अधिकारी ने यह भी कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, अब सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।

हाथरस के बाद अब चित्रकूट
इस घटना के बाद से गांव में काफी हलचल पैदा हो गई है, बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रहे हैं। वहीं आम आदमी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि-सीएम योगी आदित्यनाथ राज अन्यायी राज है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हाथरस के बाद अब चित्रकूट: अत्याचार की इंतेहा हो गई एक गरीब दलित की बेटी के बेबसी का अंदाज़ा लगाइये उसके साथ हुए गैंगरेप की FIR दर्ज नही हुई उसने आत्महत्त्या कर ली आदित्यनाथ जी आपका राज “अन्यायी राज” है जहाँ गरीब दलित के लिए न्याय नही।