सार
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के उड़ाका दल ने मुरादाबाद के मुस्लिम पीजी कॉलेज में ऐसा नजारा देखा कि उसके होश उड़ गए। नजारा देखने के बाद उड़ाका दल ने कहा ऐसा लग रहा है परीक्षा नहीं कक्षा लगी है, प्रयोगशालाओं में भी विद्यार्थी बैठा दिए थे।
बरेली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय अभी भी नकलविहीन परीक्षा की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में शुचिता तार-2 हो रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के सारे दावे फेल हो रहे हैं। उड़ाका दल ने शनिवार को मुरादाबाद के मुस्लिम पीजी कॉलेज में छापा मारा तो इस दौरान टेबल पर चार-2 विद्यार्थी परीक्षा देते मिले। उड़ाका दल ने जब यह नजारा देखा तो होश ही उड़ गए। उसके बाद कहा कि ऐसा लगा रहा है कि परीक्षा नहीं, यहां कक्षाएं लग रही है। विश्वविद्यालय के दो उड़ाका दल ने शनिवार को परीक्षा के दौरान नौ नकलची पकड़े। इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा केंद्र डिबार हो सकता है।
उड़ाका दल पहुंचा मुरादाबाद के कॉलेज में
रुहेलखंड विश्वविद्यालय का उड़ाका दल डॉ रामबाबू सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम पीजी कॉलेज मुरादाबाद पहुंचा। यहां देखा कि एक ही टेबल पर चार चार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इतना ही नहीं प्रयोगशालाओं में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को पास-पास बैठाया गया है। जिसे देखकर वह दंग रह गए। कई परीक्षार्थियों के तो कंधे से कंधे मिल रहे थे। इतना ही नहीं विधार्थियों को प्रयोगशालाओं में बैठने के लिए संसाधन तो मिल गए लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं रखने के लिए सीमेंट की स्लैब मिली।
कॉलेज में विद्यार्थियों को देखते हुए मांगा जवाब
उड़ाका दल ने कॉलेज के जिम्मेदारों से बात की कि ऐसा क्यों है। उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि कॉलेज परीक्षा केंद्र बने। इसी केंद्र पर उड़ाका दल ने अलग कक्षा में तीन नकलची भी पकड़े। इसके बाद उड़ाका दल ने दूसरे कॉलेज में जाकर छापा मारा। उड़ाका दल ने रजा पीजी कॉलेज रामपुर में भी छापे के दौरान एक नकलची पकड़ा। इतना ही नहीं मुरादाबाद का भी निरीक्षण किया, अव्यव्स्थाएं मिलने पर सुधार के निर्देश भी दिए है।
कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय को भेजी रिपोर्ट
उड़ाका दल में डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ. रुचि द्विवेदी आदि शामिल रहीं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के उड़ाका दल प्रभारी डॉ रामबाबू सिंह ने बताया कि मुस्लिम डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में परीक्षा जैसा माहौल नहीं दिखा। एक-एक टेबल पर चार-चार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। प्रयोगशाला में भी काफी विद्यार्थियों को बैठाया गया था। परीक्षा केंद्र पर तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं। कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी है।
सीतापुर में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखने गई मासूम हुई हैवानियत का शिकार, पूरी रात खोजते रहे परिजन