सार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।
देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। सीएम योगी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्टस से हेलीकॉप्टर से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक अंतर्गत बिथ्याणी पहुंचे। यहां पर सीएम योगी अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। माना जा रहा है कि वह कल यानी चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे।
लंबे अंतराल के बाद जाएंगे पैतृक गांव
माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जा सकते हैं। इस दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहेंगे। यमकेश्वर ब्लाक योगी आदित्यनाथ का गृह ब्लाक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह चार मई के अपने पैतृक गांव जाकर स्वजनों से भेंट कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पांच मई को हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे के दौरान उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन तमाम कार्यक्रमों के दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहेंगे।
सहमति पर आगे की कार्रवाई की हो सकती है बात
ज्ञात हो कि हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर 18 नवंबर 2021 में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सहमति बनी थी। इसको लेकर कार्रवाई पर भी बातचीत हो सकती है।
पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंचे थे योगी
उत्तराखंड दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ अपने परिवार से भी मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो कि वह दो साल पूर्व पिता के देहवसान होने के बाद भी उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाए थे। हालांकि उसके बाद वह विधानसभा चुनाव में जब 12 फरवरी को कोटद्वार प्रचार के लिए पहुंचे भी थे तो उन्होंने सिर्फ अपनी बहन और भाई से ही मुलाकात की थी।
उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर