सार

सीसीटीवी फुटेज की भी मांग सीएम के सामने रखी गई, जिसपर उनका भी यहीं कहना था कि अस्पताल में सीसीटीवी होना चाहिए। वहीं पंडित छन्नू लाल मिश्रा ने कहा है कि सीएम योगी से मुलाकात हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोबारा जांच होगी। अब उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
 

वाराणसी (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में मंगलवार को बनारस घराने के विख्यात ठुमरी गायक पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा और उनकी छोटी बेटी डॉ. नम्रता मिश्रा से सर्किट हाउस में बातचीत की। 40 मिनट की मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा, 'पंडित जी आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी भी तरह की चिंता न करें। आपकी बेटी की मौत की जांच आपकी मांग के मुताबिक दोबारा होगी। आप काशी ही नहीं देश की शान हैं और हमें आपके सुख-दुख का पूरा ध्यान है।' बता दें कि  पंडित छन्नूलाल मिश्रा के बेटी की 25 दिन कोरोना से संक्रमित होने पर मौत हो गई थी। आरोप है कि ये मौत लापरवाही के कारण हुई थी, जिसके बाद से वो इंसाफ मांग रहे हैं। 

यह है पूरा मामला
29 अप्रैल को पंडित छन्नूलाल मिश्रा की बड़ी बेटी संगीता मिश्रा की मेडविन हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, जिसके बाद पंडित छन्नूलाल ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले की जांच के लिए तीन मेंमर का मेडिकल बोर्ड बनाया।  बाद में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई। पंडित छन्नूलाल और उनकी छोटी बेटी का आरोप है कि जांच के लिए अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए। जांच सिर्फ दिखाने के लिए की गई है।

बेटी ने कहा- पक्ष रखकर मिला संतोष
पंडित छन्नू लाल मिश्रा की छोटी बेटी डॉ. नम्रता मिश्रा के मुताबिक सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी फाइल दिखाई, जिसे खुद सीएम ने पढ़ी और आश्वासन दिया कि पूरे मामले की दोबारा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसके लिए बकायदा एक नई टीम भी गठित होगी जो जांच करेगी। नम्रता ने कहा है कि अपना पक्ष रखकर काफी संतोष मिला है और अब भरोसा है कि अब जो जांच होगी वह पूरी तरह से निष्पक्ष होगी।

अब न्याय की उम्मीद
सीसीटीवी फुटेज की भी मांग सीएम के सामने रखी गई, जिसपर उनका भी यहीं कहना था कि अस्पताल में सीसीटीवी होना चाहिए। वहीं पंडित छन्नू लाल मिश्रा ने कहा है कि सीएम योगी से मुलाकात हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोबारा जांच होगी। अब उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।