सार

सीएम योगी सोमवार को नोएडा के दौरे पर थे। वहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आने के बाद सीएम ने वहां का दौरा कर वहां का इंतजाम देखा। बैठक के दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई

नोएडा(Uttar Pradesh ). देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सबसे अधिक कोरोना के मरीज नोएडा में सामने आए हैं। इसी के मद्देनजर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। उन्होंने वहां कोरोना से बचाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। CM योगी नोएडा में की गई तैयारियों से नाखुश दिखे। मीटिंग के दौरान उन्होंने DM नोएडा बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद DM नोएडा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और अपना पद छोड़ने और तीन माह की छुट्टी पर जाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद उन्हें नोएडा DM के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर 2007 बैच के IAS सुहास एलवाई को नोयडा का नया DM बनाया गया है। 

सीएम योगी सोमवार को नोएडा के दौरे पर थे। वहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले आने के बाद सीएम ने वहां का दौरा कर वहां का इंतजाम देखा। बैठक के दौरान सीएम ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। CM ने जिलाधिकारी को कहा बकवास बंद करिए आप लोग, आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय दूसरे पर थोपने की कोशिश की है। इसके बाद डीएम नोएडा बीएन सिंह ने  मुख्य सचिव को पत्र भेज कर खुद को नोएडा से हटाने तीन महीने की छुट्टी पर भेजने का अनुरोध किया था। 

किसी नए अधिकारी को डीएम बनाए जाने का किया था अनुरोध 
डीएम ने इस घटना के बाद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा, ''कृप्या अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं। अत: जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें.''