सार

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक मई से अनाज का फिर वितरण शुरू होगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पीपीई किट और मास्क व अन्य मेडिकल सामग्री जिलों में पहुंचाने के आदेश दे दिए गए हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद में लॉकडाउन की स्थिति की विशेष समीक्षा की है। इन जिलों में कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन जिलों में हॉटस्पॉट एरिया में नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। इस दौरान सीएम ने कई निर्देश भी दिए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के संबंध में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे 'कोरोना वारियर्स' बन सकें। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में मास्टर ट्रेनर तैनात किए जाएंगे। 

सीएम ने दिए ये निर्देश
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक मई से अनाज का फिर वितरण शुरू होगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही पीपीई किट और मास्क व अन्य मेडिकल सामग्री जिलों में पहुंचाने के आदेश दे दिए गए हैं।

क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिए जाएंगे ये स्थान
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि जिलों में 15 से 20 हजार लोगों की क्षमता वाले स्थानों को क्वारंटाइन सेंटर में बदला जाएगा। आगरा, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद में कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन जिलों में हॉटस्पॉट एरिया में नियमों का कड़ाई से पालन करने का सीएम ने निर्देश दिया है।