सार

अजय राय ने कहा कि जिस तरीके से ओवैसी ने बीजेपी की मदद की, उसके बारे में उत्तर प्रदेश की जनता जान गई है।  वो बीजेपी की टीम बी के रूप में काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपने आधिकारिक बयान में कह चुके है कि ओवैसी ने बीजेपी की बिहार में मदद की, अब पश्चिम बंगाल व यूपी में मदद करने आ रहे है।
 

जौनपुर (Uttar Pradesh) । यूपी कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के सदस्य, पूर्व मंत्री अजय राय ने वेबसीरीज फिल्म तांडव पर हो रहे बवाल पर बड़ा बयान दिया है। कहा कि यह बीजेपी की मिलीभगत है। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर उनके ही आदमी प्रसून जोशी बैठे है। किसी भी फिल्म में किसी जाति व धर्म पर अभद्र टिप्पणी की जाती है तो वहां से उसशब्द को हटा देना चाहिए। भाजपा किसी भी तरीके से बवाल काटकर मुददा खोजती रहती है। बता दें कि वो बुधवार को इंग्लिश क्लब के निकट माता आनंदनमयी नेत्र चिकित्सालय में डा.काशीनाथ उपाध्याय की पांचवीं पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान 200 से अधिक असहायों में कंबल भी वितरित किए। 

बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रहे ओवैसी 
अजय राय ने कहा कि जिस तरीके से ओवैसी ने बीजेपी की मदद की, उसके बारे में उत्तर प्रदेश की जनता जान गई है।  वो बीजेपी की टीम बी के रूप में काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपने आधिकारिक बयान में कह चुके है कि ओवैसी ने बीजेपी की बिहार में मदद की, अब पश्चिम बंगाल व यूपी में मदद करने आ रहे है।

 

बहुत जल्द मां गंगा बीजेपी की धारा मोड़कर करेंगी बाहर
अजय राय ने कहा कि वाराणसी में विश्वनाथ कारिडोर के जो मलबे गिरे है उसको प्रशासन ने गंगा नदी में गिरा दिया है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा पुत्र ने कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है और उसी के साथ ऐसी दुर्दशा कर रहे है। रही बात मां गंगा के धारा बदलने की तो महादेव शिव के अलावा किसी की हैसियत नहीं जो उसे बदल सके। बहुत जल्द ही मां गंगा बीजेपी की धारा को मोड़कर सत्ता से बाहर कर देंगी। 

पहले 1500 करोड़ चंदे का दे हिसाब
पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ चुके अजय राय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए मैं भी चंदा दूंगा, मंदिर बने इसके लिए सबका साथ है। लेकिन, सबसे पहले पूर्व दिए गए 1400 से 1500 करोड़ रुपए चंदे का आरएसएस, विहिप व भाजपा के लोग हिसाब दें।