सार

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में उनके समर्थक क्राउड फंडिंग के जरिए परिजनों की मदद को धन जुटा रहे हैं। 

लखनऊ (Uttar Pradesh ). यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में उनके समर्थक क्राउड फंडिंग के जरिए परिजनों की मदद को धन जुटा रहे हैं। एक ऑनलाइन कम्पनी के जरिए जुटाए जा रहे इस धन के लिए लाभार्थी का एकाउंट कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी का रखा गया है। इस क्राउड फंडिंग में देश के हर हिस्से से मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। 

बता दें कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की गला रेत हत्या कर दी गई थी। खुर्शेदबाग कॉलोनी में स्थित हिंदू समाज पार्टी के मुख्यालय पर ही कमलेश तिवारी की दर्दनाक हत्या की गई थी। दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर उनके कार्यालय पर आए थे। बदमाश डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता के साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता नेता को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

परिजनों के मदद के लिए क्राउड फंडिंग में इकट्ठा हुए लाखों रूपए 
कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों व कुछ हिंदूवादी नेता केट्टो (ketto) नाम की कम्पनी के माध्यम से धन इकट्ठा कर रहे हैं। इस कम्पनी द्वारा जारी किए गए लिंक को फॉलो कर लोग क्राउड फंडिंग कर रहे है। महज 13 घंटे पहले शुरू हुई इस फंडिंग में अभी तक तकरीबन 10 लाख रूपए जमा किए जा चुके हैं। इस क्राउड फंडिंग में लभार्थी का अकाउंट मृतक कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी का रखा गया है। सत्यम तिवारी के सीतापुर के महमूदाबाद   यूको बैंक ब्रांच के खाता संख्या 03850110306635 में ये धन जमा कराया जा रहा है। 

45 दिन तक चलेगी ये क्राउड फंडिंग 
लखनऊ के रत्नेश मिश्रा और सचिन चितलांगिया नाम के दो युवकों द्वारा चलाई जा रही ये क्राउड फंडिंग अभी 45 दिन तक चलेगी। कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद काफी लोगों का इस क्राउड फंडिंग में सहयोग मिल रहा है। निजी कम्पनी के माध्यम से कराई जा रही इस क्राउड फंडिंग के लिए तमाम डोनर लोगों से इस मुहीम में जुड़ने के लिए अपील भी कर रहे हैं।