सार
मेरठ में मासूम के जन्म के बाद ही उसे बेंचे जाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस की पड़ताल में पता लगा कि इस सौदे में माता-पिता की भी संलिप्तता थी। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है।
मेरठ: महिला की डिलीवरी होते ही पिता द्वारा बच्चे का सौदा करने का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज से बच्चे चोरी के मामले में पुलिस ने की पड़ताल के बाद आरोपी पिता की पोल खुल गई है। आरोपी पिता के पास से 82 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। महिला की डिलीवरी से पहले ही ऑन डिमांड सौदा तय हो चुका था। महिला का सुरक्षित प्रसव होते ही पिता को रकम भी मिल गई थी।
बच्चे का जन्म होते ही मिल गया पैसा
यह मामला मेरठर के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से सामने आया। यहां महिला को भर्ती कराए जाने के बाद देर रात उसका प्रसव हुआ। प्रसव के कुछ ही देर बाद नशेड़ी पिता ने नवजात को ले जाकर दंपत्ति को सौंप दिया। इसके एवज में उसने एक लाख रुपए की रकम भी ली थी। बच्चे के एवज में मिली कुछ रकम को उसने नशे पर खर्च भी कर दिया था। हालांकि इसके बाद मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी होने को लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस पहुंची तो पिता की हकीकत सामने आई और उसके पास से 82 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए।
सौदेबाजी में मां भी थी शामिल
बच्चे की मां ने बताया कि यह सौदा पहले ही तय हो चुका था। शर्त थी कि अगर बेटा होता है तो एक लाख रुपए देना होगा। इस सौदे में नशेड़ी पिता के साथ ही मां की भी सहमति थी। प्रसव होने के बाद बच्चे की डिलीवरी पिता को करनी थी। मां के अनुसार सारा काम प्लान के अनुसार ही हो गया था। लेकिन इसी बीच मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी होने की बात पर हड़कंप मच गया और पोल खुल गई। पुलिस ने दोनों को ही हिरासत में ले लिया है लेकिन अभी भी यह नहीं समझ पा रही कि आखिर मुकदमा कैसे और किन अपराधिक धाराओं में दर्ज किया जाए। दोनों ही पक्ष इस फैसले से सहमत हैं और पुलिस इस मामले में अभी तहरीर के इंतजार में है।