सार
यूपी के देवरिया जिले में एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपनी दो मासूमों को नदी में फेंक दिया था। इसी आरोप में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, कैसे हो गया ये काम।
देवरिया: उत्तर प्रदेश के जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर धूसी गांव में बीते शुक्रवार की रात को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। गांव निवासी एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों को नदी में फेंक दिया था। जिसके बाद सोमवार और रविवार को दोनों के शव पुलिस ने बरामद किए थे। इसी जुर्म में पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ लिया है। आरोपी मां पुलिस के सामने गुनाह स्वीकारते हुए फूट-फूट कर रोने लगी। जब पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में जानना चाहा तो बोली कि हमने बेटियों को नदी में फेंका, लेकिन उस रात पता नहीं हमने ऐसा जघन्य अपराध क्यों कर दिया। पति से तकरार होती थी क्योंकि वह मनमौजी थे।
पति के न कमाने की वजह से होता था झगड़ा
दरअसल शहर के बसंतपुर गांव निवासी बृजवासी की छोटी बेटी आयुषी (6) का शव रविवार को छोटी गंडक नदी के पंचरुखिया घाट में मिला तो वहीं दूसरी दिन बड़ी बेटी अनीशा (11) का शव रतनपुरा गांव के पास नदी से बरामद कर लिया था। आरोपी महिला के पति बृजवासी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी संध्या के खिलाफ हत्या कर शव को नदी में फेंकने का केस दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने मां ने अपनी दोनों बेटियों को छोटी गंडक नदी में ले जाकर फेंकने के गुनाह को स्वीकार किया है। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि आए दिन पति से झगड़ा होता था और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि पति कमाता नहीं था। इसके कारण संध्या अपनी जिंदगी में अभाव महसूस करती थी।
कोई दूसरी वजह नहीं आ रही सामने
इस मामले में थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि आरोपी महिला संध्या ने बताया कि वह रात में घर में बेटियों से बात करते हुए छोटी गंडक नदी के कैथवलिया पुल के पास गई और बारी-बारी से दोनों को नदी में फेंक दिया। उसने पुलिस को बताया कि इतनी बड़ी गलती उससे कैसे हो गई वह खुद नहीं समझ पा रही है। पुलिस का कहना है कि काफी प्रयास किया लेकिन अन्य कोई वजह सामने नहीं आई। महिला ने इस बात के अलावा कोई और बात भी नहीं बोली। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि महिला ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई है।