सार

देवरिया के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर के घर में स्थित शौचालय में मासूम का शव मिला है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी।

देवरिया: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद कानून-प्रशासन क्राइम को कंट्रोल करने के पूरे प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे मामले भी सामने आ जाते है कि प्रशासन में सनसनी फैल जाती है। इसी क्रम में राज्य के देवरिया जिले में छह साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई। मासूम का शव उसके ट्यूशन टीचर के घर में स्थित शौचालय से बरामद किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने गांव में जांच शुरू की और ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

मासूम के घर वापस ने आने पर ढूंढ़ना किया शुरू
जानकारी के अनुसार देवरिया के हरखौली गांव में ट्यूशन पढ़ने गए मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे की अपहरण कर हत्या कर दी गई। गांव निवासी गोरख यादव के अपहृत बेटे संस्कार यादव (6) वर्ष का शव गुरुवार सुबह शिक्षक के मकान में स्थित शौचालय से बरामद किया गया। डॉ. गोरख यादव चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाने के साथ ही प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। उनकी तीन बेटी और एक बेटा संस्कार यादव 6 वर्ष का था। बुधवार की शाम संस्कार यादव गांव में ही एक शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। कुछ देर बाद जब संस्कार यादव वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो कर उसको ढूंढ़ने लगे।

छात्र के खोजबीन के दौरान लोगों को मिला पत्र
मासूम की बहन भाई का पता लगाने के लिए शिक्षक के घर पहुंची तो पता चला कि संस्कार आज ट्यूशन पढ़ने नहीं आया था। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के आधा दर्जन से लोग अपने वाहनों को निकालकर मासूम की तलाश में जुट गए। इसी बीच गांव के दक्षिण तरफ खेत में एक कागज मिला जिस पर लिखा था कि गोरख यादव पांच लाख रुपया की व्यवस्था करो नहीं तो तुम्हारे लड़के को नहीं छोड़ा जाएगा। इस पत्र को देखते ही पूरे परिवार समेत गांव में भी हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मासूम के परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने गोरख यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

संलिप्त लोगों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी कि आज सुबह उसने पूरी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि छात्र संस्कार का शव घर के दरवाजे पर स्थित शौचालय में है। यह सुनते ही एसपी संकल्प शर्मा ने अपनी मौजूदगी में शौचालय को खुलवाया तो संस्कार का शव बरामद हो गया। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना को लेकर सारी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में जो लोग भी शामिल है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शादीशुदा बेटियों को मायके में मिले खेतिहर जमीन, इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, राज्य सरकार से मांगा जवाब

पीएम मोदी काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का करेंगे शुभारंभ, 29.7 करोड़ की आई है लागत

वाराणसी: पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे मुख्य सचिव, 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का पहला काशी दौरा, 43 परियोजनाओं की देंगे सौगात