सार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को दृष्टि दोष हो गया है। आपके बेतुके सुर देश भक्तों की पीड़ा और आजादी के लिए शहीदों का अपमान है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला कर रहे है। आए दिन किसी ना किसी बात पर वह बीजेपी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने तिरंगा यात्रा से जुड़ी एक पोस्ट को ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था। उसी को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने अमृत महोत्सव पर अखिलेश को राजनीति न करने की सलाह दी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- भगवान आपको सद्बुद्धि दें
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'अखिलेश यादव आपको दृष्टि दोष हो गया है,जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है,आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा,आज़ादी के लिए शहीदों का अपमान है,आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें!'
पहले भी कई बार साध चुके हैं निशाना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले भी कई बार अखिलेश यादव पर हमलावर हो चुके हैं। इस बीच जब अखिलेश यादव ने एक बार फिर से तिरंगा यात्रा को लेकर ट्वीट किया और सवाल खड़े किए तो डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सामने आया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप बाद की बात है, हम सभी लोग अमृत महोत्सव से राजनीति को दूर रखे और आजादी के इस पर्व को बिना किसी राजनीति के मनाएं। आपको बता दें कि इस बार आजादी के महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में भी जगह-जगह पर आयोजनों का दौर जारी है। इस बीच कई बार अखिलेश यादव ने अलग-अलग जगहों की तस्वीरों को साझा कर सरकार पर निशाना साधा। उसके बाद ही डिप्टी सीएम का यह बयान सामने आया है।