सार

अखिलेश बताएं कि सीएए को लेकर उनकी आपत्ति क्या है। वे विरोध सीएए का करा रहे हैं और बात एनआरसी की कर रहे हैं, जो अभी लागू ही नहीं हुआ है।
 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। साथ ही पीछे सिमी का हाथ होने का शक भी जताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष समाज-विरोधी राजनीति कर रहा है। वह अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है। गलतबयानी कर लोगों को उकसाया गया। बाहरी लोग आकर हिंसा फैला रहे हैं।

अखिलेश बताए सीएए को लेकर उनकी आपत्ति क्या
डिप्टी सीएम ने सीधे सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश बताएं कि सीएए को लेकर उनकी आपत्ति क्या है। वे विरोध सीएए का करा रहे हैं और बात एनआरसी की कर रहे हैं, जो अभी लागू ही नहीं हुआ है।

सपा सांसद और विधायक पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने संभल के सांसद और कानपुर के एक सपा विधायक पर भी निशाना साधा। कहा, ऐसी जगहों पर ये लोग दंगाई लोगों के साथ खड़े हैं।  निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। इसके लिए सरकार का स्पष्ट निर्देश है। 

21 जिलों में हुई घटना
दिनेश शर्मा ने कहा कि  21 जिलों में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप के विरोध में घटना हुई। इस दौरान 15 लोगो की मृत्यु हुई है।  124 अभियोग अभी तक दर्ज किए गए हैं।