सार
कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में चल रही मासिक समीक्षा के दौरान 5 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। इससे नाराज डीएम रविंद्र कुमार ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार करवा दिया। इस घटना के विरोध में 77 जेई ने इस्तीफा दे दिया है।
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश). कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में चल रही मासिक समीक्षा के दौरान 5 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। इससे नाराज डीएम रविंद्र कुमार ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार करवा दिया। इस घटना के विरोध में 77 जेई ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले डीएम के विरोध में कर्मी धरने पर बैठ गए हैं।
यह भी लगाया आरोप
आरोप है कि नगर कोतवाली इंचार्ज अरुणा राय ने जेई को बहाने से थाने में बुलाया। इसके बाद जेई को हवालात में बंद कर दिया। यह भी आरोप है कि जेई के साथ मारपीट व अभद्रता की गई।
मुख्य अभियंता वितरण को सौंपा सामूहिक इस्तीफा
जेई के गिरफ्तारी की भनक लगते ही विभाग के अन्य इंजीनियर कोतवाली पहुंच गए। प्रदर्शन के बाद जेई को रिहा किया गया। यूनियन के महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 77 जेई ने मुख्य अभियंता वितरण आरपीएस तोमर को इस्तीफा सौंप दिया गया है।