सार

बांदा के कटरा मोहाल में शनिवार की सुबह युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इतना ही नहीं पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांदा: उत्तर प्रदेश के जिले बांदा में एक युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इसके पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है क्योंकि युवक ने मरने से पहले लिखे पत्र में प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया है। यह घटना शहर के कटरा मोहाल क्षेत्र की है, जहां शनिवार की सुबह हिमालय कंपनी में काम कर रहे युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। मृतक युवक कंपनी में एमआर पोस्ट पर काम करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

315 बोर तमंचा किया बरामद
जानकारी के मुताबिक हिमालय कंपनी में एमआर प्रखर मिश्रा (26) पुत्र रामनाथ मिश्र (भोगनीपुर, कानपुर देहात) ने खुद को अवैध तमंचे से गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहर के कटरा मोहाल क्षेत्र में वह किराए के मकान में अकेले रहता था। पुलिस को घटनास्थल पर 315 बोर तमंचा बरामद किया। शुरुआती जांच में पुलिस घटना की वजह प्रेम प्रसंग बता रही है। शनिवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

सुसाइड नोट में लिखी ये बात
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इसी कारणवश पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस को मृतक प्रखर के कमरे से दो सुसाइड नोट भी मिले हैं। लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और सुसाइड नोट पर लिखे नाम की युवती की भी तलाश की जा रही है। मृतक प्रखर ने पत्र में लिखा है कि मैं प्रखर आज सुसाइड करने जा रहा हूं। जिसकी जिम्मेदार केवल आंचल सिंध है और कोई नहीं है और न उसके घर वाले। मैंने जो किया है सिर्फ उसकी वजह आंचल सिंह है।

फेसबुक पर लिखा गुडबाय
इतना ही नहीं प्रखर ने रात को अपनी फेसबुक आईडी में "good bye"  की पोस्ट डाली थी। जिसे देखकर लोगों ने उससे कई बार पूछा भी। प्रखर के दोस्त मनी और विवेक के मुताबिक सुबह यूपी 112 ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तभी उसने अपने आप को गोली मार ली। इससे पहले उसने फांसी लगाने की भी कोशिश की थी। लकिन छत नीचे होने की वजह से फांसी नहीं लगाई। वहीं दूसरी ओर पुलिस को उसकी डायरी में अलग-अलग तारीख में लिखे गए दो सुसाइड नोट मिले हैं, जिनकी जांच भी की जा रही है।

जालौन: डीएम के जनता दरबार में दबंगों की शिकायत लेकर पहुंचे भोले बाबा, जानिए क्या है पूरा मामला

24 साल पहले दर्ज मुकदमे पर न्यायालय ने सुनाया फैसला, बलवा के मुकदमे में पूर्व विधायक सहित 19 लोग हुए बरी

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य