सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल की समीक्षा बैठक के दरमियान नगर निगम को निर्देश दिए है कि मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से टैक्स लिए जाने पर रोक लगाई जाए। मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से नहीं लिए जाएंगे कमर्शियल टैक्स। मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों को टैक्स से मिलेगी बड़ी राहत।

अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में दोबारा सरकार बनाने के बाद पहली बार राम नगरी में पहुंचे। वहां पर पहुंचकर उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी राम नवमी की तैयारी की समीक्षा की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंडल की समीक्षा बैठक के दरमियान नगर निगम को निर्दश दे दिए है। उन्होंने कहा कि मठो, मंदिरो, धर्मशालाओ एवं धमार्थ से जुड़ी संस्थाओ से नगर निगम कमार्शियल दर से गृहकर, जलकर न ले। ये सभी संस्थाएं धमार्थ एवं जन सेवा का कार्य करती है। इनसे टोकन मनी के रूप में सहयोग ले यदि आवश्यक हो तो इसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र अनुमोदन नगर विकास विभाग से प्राप्त कर लें। 

वीआईपी के आने से होगी अव्यवस्था
अयोध्या में सीएम योगी ने मठ, मंदिर और धार्मिक स्थलों को टैक्स फ्री के अलावा यह भी ऐलान किया है कि रामनवमी नवरात्र के दौरान अष्टमी और नवमी को वीआईपी अयोध्या नहीं आएंगे। अगर कोई भी वीआईपी आते हैं तो उनको किसी भी तरह के प्रोटोकॉल की व्यवस्था नही दे जाएगी। क्योंकि उनके आने से अष्टमी और नवमी को अयोध्या में अव्यवस्था हो जाएगी। रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ होगी और ऐसे में वीआईपी के आने से पूरी व्यवस्था खराब हो जाएगी।

अयोध्या को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए करे प्रयास
योगी अदित्यनाथ जी अपने संबोधन में कहा कि राम मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। रामनवमी के बाद भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूरे भारत से प्रतिदिन आएंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुए अयोध्या का ऐसा मनमोहक वातावरण सृजित करे एवं अयोध्या की ऐसी सजावट करें कि श्रद्धालुओं को अयोध्या प्रवेश करते ही उन्हें पूरा वातावरण राममय लगे। जब वे अपने गृह जनपद वापस जाए तो एक अच्छा भाव लेकर जाएं। अयोध्या आते वक्त जैसी परिकल्पना श्रद्धालु के मन मस्तिक में रही हो। राम मंदिर भूमि पूजन के बाद यह पहला रामनवमी मेला कोविड के बाद हो रहा है। इसकी तैयारी भव्यता से कराये तथा अयोध्या को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए विशेष प्रयास करे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को करेंगे शुरू
सीएम योगी आदित्यनाथ रात में देवीपाटन मंडल में रात्रि विश्राम करने के बाद अप्रैल की दूसरे दिन यानी 2 को रामलला के जन्मोत्सव और चैत्र रामनवमी मेला को लेकर के अयोध्या में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद सीएम बलरामपुर और फिर वहां से  सिद्धार्थनगर जाएंगे, जहां वह संचारी रोग नियत्रंण अभियान की शुरूआत करेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में अपने काफिले की सुरक्षित रवानगी के लिए रोके गए सामान्य यातायात में फंसी एक एंबुलेंस को अपनी गाड़ी रोककर जाने का रास्ता दिया। 

योगी के निर्देश पर 10 अप्रैल से शुरू होगा महिला सुरक्षा का विशेष अभियान, बीट स्तर पर होगी कांसटेबल की तैनाती

यूपी में पेपर लीक पर चर्चा करे भाजपा सरकार, परीक्षा पे चर्चा के बहाने प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज