सार

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी व केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े सात बजे से चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा। टीम विधानसभा चुनाव से पहले की जाने वाली अहम तैयारियों का जायजा ले रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) की तैयारियां परखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार 28 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आया है। पहले दिन 28 दिसंबर को शाम चार बजे से आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी लेगा। इसके बाद सवा छह बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी व केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े सात बजे से चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगा। टीम विधानसभा चुनाव से पहले की जाने वाली अहम तैयारियों का जायजा ले रही है। इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि पांच में से किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है। 

तैयारियां परखने आयोग पहुंचा लखनऊ
चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग संबंधित राज्यों में जाकर वहां राजनीतिक दलों, शासन और प्रशासन से तैयारियों की जानकारी एकत्र करता है। इसी के तहत चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की चुनाव तैयारियां परखने मंगलवार को लखनऊ पहुंची है। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चन्द्र पांडेय, सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा सहित कुल 13 वरिष्ठ अफसरों की टीम शामिल है। 

सीमा पार आंदोलनों की निगरानी के निर्देश
केंद्र ने इस बीच पांच मतदान वाले राज्यों से कहा है कि वे जांच में तेजी लाएं और कोविड की रोकथाम के लिए बनी गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन करें। आयोग ने सोमवार को आईटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की जो उत्तराखंड और यूपी में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करते हैं और उनसे चुनावों के लिए निगरानी बढ़ाने और सीमा पार आंदोलनों की निगरानी करने के लिए कहा है ताकि किसी भी तरह से कानून व्‍यवस्‍थ को भंग न होने दिया जाये।
तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएगी निर्वाचन आयोग की टीम, लगातार होगी अफसरों के साथ विशेष बैठक