सार

सीएम योगी ने गुरुवार को किसानों के बिजली बिल को आधा करने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ शुक्रवार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने शहरी लोगों के लिए बीजली की दरों को कम करने का ऐलान किया है। बीजली की दरों को 6 रुपए यूनिट से घटा कर 3 रुपए यूनिट कर दिया है।
 

लखनऊ: विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक आ रहे हैं। रोज हर वर्ग हर जाति को साधने की सभी दल कोशिशें कर रहे हैं। इसी के चलते सभी दल बिजली को लेकर बड़ी बड़ी घोषणा कर रहे थे। कोई 300 यूनिट तो कोई 400 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कर रहा था। इन्हीं सब के बीच बीजेपी (BJP) ने बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने गुरुवार को किसानों के बिजली बिल (electricity bil) को आधा करने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ शुक्रवार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने शहरी लोगों के लिए बीजली की दरों को कम करने का ऐलान किया है। बीजली की दरों को 6 रुपए यूनिट से घटा कर 3 रुपए यूनिट कर दिया है।

 किसमें कितनी आई कमी
श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी।

निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपये/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।

जानिए नए रेट
वहीं एनर्जी एफिशियंट पंप के लिए अभी जहां ₹1.65/यूनिट की दर से (फिक्स चार्ज ₹70/हॉर्सपावर) चार्ज लगता है, वहीं किसानों को अब मात्र ₹0.83/यूनिट ((फिक्स चार्ज ₹35/हॉर्सपावर) ही देना होगा। वहीं शहरी क्षेत्र के मीटर्ड कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए ₹6/यूनिट की दर (फिक्स चार्ज ₹130/हॉर्सपावर) की जगह किसानों को अब मात्र ₹3/यूनिट ((फिक्स चार्ज ₹65/हॉर्सपावर) ही देना होगा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से निजी नलकूप के लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा।

CM योगी का बड़ा ऐलान, किसानों को बिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट