सार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इस हमले में 7 और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है
कानपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। इस हमले में 7 और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिसमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके तुरंत बाद एक्टिव हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी की घटनास्थल से 4 किमी दूर पुलिस की बदमाशों से दोबारा मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया वहीं बदमाशों द्वारा लूटी गई पुलिस की दो पिस्टल भी बरामद की गई।
दबिश के दौरान बदमाशों के पुलिस टीम पर हावी होने को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिस की चूक माना है। लखनऊ से कानपुर देहात पहुंचे प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस की तरफ से चूक हुई। प्रशांत कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। अब एसटीएफ के साथ कई टीमें लगी हैं। हत्यारे विकास को खोजा जा रहा है। इसके लिए कानपुर शहर के साथ ही देहात तथा पास के जिलों में लगातार छापा मारा जा रहा है।
आस पास के सभी बॉर्डर सील
पुलिस के मुताबिक विकास दुबे का एक साथी हिरासत में है। आस-पास के सभी बॉर्डर सील करने के साथ हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। घटनास्थल से चार किमी दूरी पर पुलिस ने दोबारा मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया है और पुलिस से लूटी गई पिस्टल बरामद की है। वहीं काशीराम निवादा गांव के पास जंगल में तीन बदमाशों के छिपे होने पर मुठभेड़ जारी है।