सार
आज नोएडा में पांच, वाराणसी व बरेली में एक-एक लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जो मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं।
लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक 75 जिले के 14 जिलों में कोरोना वायरस अपना पांव पसार चुका है। अब प्रदेश में इनकी संख्या 72 पहुंच गई है। जिनमें 32 नोएडा से हैं। आज नोएडा में पांच, वाराणसी व बरेली में एक-एक लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हालांकि कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक कुल 14 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जो मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं। इनमें आगरा के सात, नोएडा के चार, गाजियाबाद के दो व लखनऊ का एक मरीज शामिल है। बता दें कि 2127 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 52 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
जानें कहां हैं मिले कितने मरीज
नोएडा- 32,
आगरा-10
लखनऊ-8,
गाजियाबाद-5
मेरठ-5
वाराणसी-3
पीलीभीत-2
लखीमपुर खीरी-1
बागपत- 1
मुरादाबाद-1
कानपुर-1
बरेली-1
जौनपुर-1
शामली-1
यह है स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा
यूपी में 2127 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 52 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आरआरटी ने एक दिन में 10 हजार संदिग्ध किए चिन्हित स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी ) व डब्ल्यूएचओ की टीम ने शनिवार को 10 हजार से अधिक ऐसे लोगों को चिह्नित किया, जो चीन सहित कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे हैं। इन्हें कम से कम 28 दिन के होम क्वारंटाइन में रखने को कहा गया है। अभी तक करीब 50040 ऐसे लोग चिह्नित किए जा चुके हैं जो चीन या कोरोना प्रभावित दूसरे देशों की यात्रा कर वापस लौटे हैं।
बरेली में मिला पहला पॉजिटिव
बरेली में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है। इसकी पुष्टि देर रात लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट के बाद हुई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया हैं। कोरोना पॉजिटिव केस सुभाषनगर का हैं, जो नोएडा में अग्निशमन उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता हैं। यह युवक कुछ समय पहले ही घर लौटा था।