सार

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में लोग अपने अधिकारों के लिए घर से निकल रहे हैं लेकिन यूपी के सीएम धमकी दे रहे हैं

लखनऊ(Uttar Pradesh ) . नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में लोग अपने अधिकारों के लिए घर से निकल रहे हैं लेकिन यूपी के सीएम धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा बीजेपी के लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहा कि हमनें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की थी लेकिन सरकार में बैठे लोग ही दंगा करा रहे हैं। 

गौरतलब है कि यूपी में दो दिनों से CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार यूपी में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं मामले में प्रदेश भर के थानों में कुल 126 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें पुलिस ने अब तक 705 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 4500 लोग हिरासत में लिए गए हैं। 

सरकार ने सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम में खाईं पैदा की-अखिलेश 
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने देश को गुमराह करने के लिए CAA एक्ट बना डाला। उनकी साजिश यही है समाज बंटा रहे, जातियां बटी रहे और उनकी राजनीति चमकती रहे। उन्होंने कहा सरकार ने जानबूझ खुद आग भड़काई है जिससे जनता को डराया जा सके। सरकार हटानी है नए साल में नाराज विधायक टी ट्वेन्टी खेलने को तैयार है। सरकार अगर वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है तो उन पुलिस वालों पर भी कार्रवाई हो जो तोड़फोड़ कर रहे हैं।